मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान अर्जन हीं नहीं चरित्र निर्माण भी’

आरपीएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ़ संदीप देसवाल व मुख्याध्यापिका पूजा राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के संचालक ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन...
हांसी के आरपीएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डॉ़ संदीप देसवाल। -निस
Advertisement

आरपीएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ़ संदीप देसवाल व मुख्याध्यापिका पूजा राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के संचालक ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन मानते थे कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण है। इसी संदर्भ में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थी के व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षक और अभिभावक दोनों की समान भूमिका होती है। अभिभावकों को समाज का पहला शिक्षक बताते हुए कहा गया कि घर से प्राप्त संस्कार ही विद्यालय की शिक्षा को पूर्णता प्रदान करते हैं। शिक्षकों और अभिभावकों के बीच तालमेल से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है। यह संदेश दिया गया कि विद्यालय और अभिभावक यदि साझेदारी की भावना से कार्य करें तो वही भविष्य निर्माण की सच्ची कुंजी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments