पटेल नगर रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, सोशल मीडिया पर विवाद
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस और नगर परिषद के कर्मी दुकानदारों को हटाते और जेसीबी चलाते दिख रहे हैं। वीडियो में कई सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियां बचाने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पीछे हटाया। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं।
जेपी सरोहा ने कहा कि यह तरीका गलत है और गरीबों के साथ ऐसा व्यवहार इंसानियत के खिलाफ है। सुरेंद्र सिंह ने भी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे अनुचित बताया। शिवकुमार ने कहा कि गरीबी एक अभिशाप बन गई है। वहीं, कुछ लोगों ने प्रशासन का समर्थन करते हुए कहा कि दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका था कि सड़क पर दुकानें न लगाएं, लेकिन वे बार-बार ऐसा करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।
गौरतलब है कि पटेल नगर रोड पर हर शुक्रवार को बाजार लगता है। पहले भी यहां भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण बाजार हटाया गया था। दुकानदारों ने तब विधायक और भाजपा नेता दिनेश कौशिक से शिकायत की थी और सहमति बनी थी कि कोई भी सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा। शुक्रवार को जब टीम मौके पर पहुंची, कई दुकानदार फिर से सड़क किनारे दुकानें लगा रहे थे। प्रशासन ने एसीपी दिनेश कुमार और यातायात प्रभारी की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटवाया, लेकिन जेसीबी से सब्जियां खराब होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया।
