मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटेल नगर रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, सोशल मीडिया पर विवाद

पटेल नगर रोड पर नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कार्रवाई के दौरान टीम ने जेसीबी...
Advertisement
पटेल नगर रोड पर नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कार्रवाई के दौरान टीम ने जेसीबी से शुक्र बाजार की रेहड़ियों और दुकानों को हटाया, जिससे कई दुकानदारों की सब्जियां और सामान कुचल गए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस और नगर परिषद के कर्मी दुकानदारों को हटाते और जेसीबी चलाते दिख रहे हैं। वीडियो में कई सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियां बचाने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पीछे हटाया। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं।

Advertisement

जेपी सरोहा ने कहा कि यह तरीका गलत है और गरीबों के साथ ऐसा व्यवहार इंसानियत के खिलाफ है। सुरेंद्र सिंह ने भी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे अनुचित बताया। शिवकुमार ने कहा कि गरीबी एक अभिशाप बन गई है। वहीं, कुछ लोगों ने प्रशासन का समर्थन करते हुए कहा कि दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका था कि सड़क पर दुकानें न लगाएं, लेकिन वे बार-बार ऐसा करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

गौरतलब है कि पटेल नगर रोड पर हर शुक्रवार को बाजार लगता है। पहले भी यहां भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण बाजार हटाया गया था। दुकानदारों ने तब विधायक और भाजपा नेता दिनेश कौशिक से शिकायत की थी और सहमति बनी थी कि कोई भी सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेगा। शुक्रवार को जब टीम मौके पर पहुंची, कई दुकानदार फिर से सड़क किनारे दुकानें लगा रहे थे। प्रशासन ने एसीपी दिनेश कुमार और यातायात प्रभारी की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटवाया, लेकिन जेसीबी से सब्जियां खराब होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments