मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रशासन ने शुरू नहीं की मैस, धरनास्थल पर लगायी किचन

हकृवि में छात्राओं को हॉस्टल खाली करने और गेट पर ताला लगाकर बंधक बनाने का मामला
Advertisement

हिसार, 28 जून (हप्र)

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जारी धरने के 19वें दिन शनिवार को छात्रों ने धरनास्थल पर ही रसोई शुरू कर दी। विद्यार्थियों ने कहा कि मैस बंद कर दी गई है जिस कारण उन्हें भोजन नहीं मिल रहा है। सुबह ही खाना बनना शुरू हो गया थाा और धरने पर बैठे विद्यार्थी व अन्य लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विवि प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात को महिला छात्रावासों की मैस बंद करके छात्राओं को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए थे। जब छात्राओं ने हॉस्टल खाली नहीं किया तो गेट पर ताला लगाकर उनको बंधक बना लिया था। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हकृवि छात्र संघ के पूर्व प्रधान डॉ. विजेंद्र शर्मा, कुरुक्षेत्र विवि छात्र संघ के पूर्व प्रधान रमेश पूनियाख्, कुलबीर दुहन, अनिल तरड़, अनिल भट्ट, हरपाल, राजकुमार भोला ने कहा कि हकृवि कुलपति और हिसार जिला प्रशासन नीचता पर उतर आया है।

छात्रों ने कहा कि हमें कहा जा रहा है कि बिजली बंद करके पीटा जाएगा और यहां से उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बयान में कहा कि छात्रों की मांगें मान ली गई है, मुख्यमंत्री जवाब दें कि हमारी कौन सी मांगें मान ली है। धरनास्थल पर शनिवार को विद्यार्थियों ने आने-जाने वाले लोगों को पर्चे बांटें। पर्चे पर लिखा था कि हकृवि प्रशासन का असली चेहरा, शिक्षा या शोषण लिखा था। इसके अलावा लिखा था कि यहां पर मानवाधिकार का उलंघन होता है, जायज मांगों की जगह लाठियों से सिर पर जानलेवा हमला किया जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments