ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महिला के साथ साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

झज्जर थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक महिला से साथ सात लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की...
Advertisement

झज्जर थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक महिला से साथ सात लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि माजरा डी निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रही थी तभी उसे एक पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पढ़ा तो मैंने दिए गए व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया जिसने मुझे एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया जिसके कहे अनुसार मैंने विभिन्न खातों में पैसे डालते हैं जो मुझे बाद में पता चला कि मेरे साथ वर्क फॉर होम के नाम से 7 लाख से भी ज्यादा रुपए की ठगी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को थाना साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी तखतपुर मंदसौर मध्य प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।

Advertisement
Advertisement