मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक जस्सी पेटवाड़ को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी रिमांड पर

नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।...
Advertisement

नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।

विधायक जस्सी पेटवाड़ को 13 अगस्त को सोशल मीडिया फेसबुक पर पलवल जिले के गांव मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा ने जान से मारने की धमकी देते हुए कथित रूप से कहा था कि ‘तुम आजकल दिग्विजय चौटाला के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हो जो की अच्छी बात नहीं है। अगर अभी टिप्पणी की तो तुझे जान से मार दिया जाएगा।’ इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Advertisement

पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी से उस फोन को बरामद किया जाएगा, जिस फोन से उसने धमकी भरा मैसेज लिखा था। इस संबंध में नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है।

प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी : पेटवाड़

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों को आए दिन धमकियां मिल रही हैं। मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली थी। विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाने का काम करेंगे। भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश के हालात बिगड़ चुके हैं।

Advertisement