Home/रोहतक/The Accused Of The Murder Of The Dalit Youth Should Be Arrested Immediately Atar Lal
दलित युवक के हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : अतरलाल
बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने हिसार में अनुसूचित जाति के युवा गणेश वाल्मीकि की पुलिस द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या की निंदा की है। पुलिस की इस कार्यवाही को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने सरकार से आरोपी पुलिसकर्मियों...
मंडी अटेली, 04:50 AM Jul 21, 2025 IST Updated At : 04:53 PM Jul 20, 2025 IST
Advertisement
बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने हिसार में अनुसूचित जाति के युवा गणेश वाल्मीकि की पुलिस द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या की निंदा की है। पुलिस की इस कार्यवाही को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने सरकार से आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
एडवोकेट अतरलाल।
अतरलाल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे ज्ञापन में बताया है कि हिसार में 16 वर्षीय गणेश की पुलिस द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने तथा परिवार की महिलाओं की पिटाई करने के कारण बहुजन समाज के लोगों में रोष है।
Advertisement
उन्होंने चेतावनी दी कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तो बसपा आंदोलन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने मांग भी की है।