ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गाड़ी से टक्कर मारकर पिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हिसार, 19 मई (हप्र) गाड़ी से टक्कर मारकर पिता की हत्या करने मामले में आदमपुर थाना पुलिस ने महलसरा गांव निवासी शैलेंद्र उर्फ कप्तान को गिरफ्तार किया है। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव महलसरा निवासी मेवा सिंह के रूप में...
Advertisement

हिसार, 19 मई (हप्र)

गाड़ी से टक्कर मारकर पिता की हत्या करने मामले में आदमपुर थाना पुलिस ने महलसरा गांव निवासी शैलेंद्र उर्फ कप्तान को गिरफ्तार किया है। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव महलसरा निवासी मेवा सिंह के रूप में हुई थी।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदमपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र उर्फ कप्तान ने आपसी कहासुनी के चलते अपने पिता मेवा सिंह को जान से मारने की नीयत से गत शनिवार को गाड़ी से टक्कर मार दी थी। मेवा सिंह के पुत्र महलसरा गांव निवासी रामनिवास की शिकायत पर उसके भाई शैलेंद्र उर्फ कप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रामनिवास ने बताया था कि 17 मई की सुबह उसके पिता मेवा सिंह अपने घर से घूमने के लिए निकले कि उसका भाई अपनी गाड़ी लेकर आया और सीधी टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये और दम तोड़ दिया।

Advertisement