ठगी का आरोपी जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार
सिरसा, 5 जुलाई (हप्र) थाना नाथूसरी चौपटा में विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद निवासी खारिया को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अमित...
Advertisement
सिरसा, 5 जुलाई (हप्र)
थाना नाथूसरी चौपटा में विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद निवासी खारिया को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अमित निवासी गिगोरानी ने शिकायत दी, आरोप था कि प्रमोद, राकेश, सुनीता, सीमा व सुभाष ने विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी की। पूर्व में चार आरोपी राकेश, सुनीता, सीमा व सुभाष पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रमोद के खाते में 2.70 लाख की राशि प्राप्त हुई थी, जिसकी बरामदगी हेतु उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 35 हजार की राशि बरामद की है। आगे की पूछताछ व बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।
Advertisement
Advertisement
×