ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोलर पंप लगवाने के नाम पर 8 लाख 53 हजार की ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सिरसा, 17 मई (हप्र) पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुसुम योजना...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सिरसा, 17 मई (हप्र)

पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर 8 लाख 53 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती 16 सितंबर, 2024 को विपिन पुत्र हरि सिंह निवासी गांव माधोसिंघाना व कुछ अन्य लोगों ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के जाखड़ावाली निवासी ध्रुवराज ने कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर एंटरप्राइजेज में 8 लाख 53 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाए थे। इसके बावजूद भी कंपनी ने सोलर पंप नहीं लगाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों ने ध्रुवराज से बातचीत की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पीड़ित व्यक्तियों को गुमराह करने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर कार्यालय आर्थिक अपराध शाखा सिरसा में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मल्लेकां पुलिस चौकी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी धुव्रराज पुत्र शिवकरण निवासी जाखड़ावाली तहसील पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ,राजस्थान को काबू कर लिया है।

Advertisement

Advertisement