मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी पिता

भिवानी, 10 जून (हप्र) दो दिन पहले गांव धनाना निवासी सुभाष द्वारा अपने 17 साल के बेटे बसंत और 16 साल की बेटी आरूषि घनघस की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी सुभाष ने जेल जाने से...
Advertisement

भिवानी, 10 जून (हप्र)

दो दिन पहले गांव धनाना निवासी सुभाष द्वारा अपने 17 साल के बेटे बसंत और 16 साल की बेटी आरूषि घनघस की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी सुभाष ने जेल जाने से पहले खुलासा किया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी सरोज की मौत के बाद उसने पहले अपने दोनों बच्चों व अपने माता-पिता के सामने अपनी दूसरी शादी की इच्छा जाहिर की थी। मगर उसकी इस इच्छा से न तो उसके बच्चे सहमत हुए और न ही उसके माता-पिता। इसके चलते उसने पहले अपने माता-पिता की पिटाई की तो उसकी मां मेवा देवी अपने मायके और उसके पिता आजाद सिंह उसकी बहन की ससुराल चला गया।

Advertisement

इस मामले में आरोपी सुभाष ने पहले नशे की गोलियां खिलाकर अपने बच्चों को बेहोश किया और बाद में उन दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हालांकि बाद में उसने इसे लोगों के सामने खुद के सुसाइड के लिए अपने ही मकान की छत पर जाकर फांसी का फंदा लगाने का नाटक भी किया। जब लोगों ने उसे वहां से उतारा तो उसने कहा कि वह खुद सल्फाश की 2 गोलियां खा चुका है। इसलिए पुलिस और ग्रामीणों ने उसे उस दिन उपचार के लिए पहले भिवानी के सिविल अस्पताल तो बाद में उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया था। सोमवार को पुलिस ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। मगर अपने बच्चों की जानबूझकर की हत्या के खुलासे के बाद ग्रामीण व हर कोई उसे कोस रहा है।

Advertisement