अस्पताल के पास युवक का शव फेंककर थार सवार फरार
मृतक के शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी पुलिस लाइन के समीप मान अस्पताल के बाहर थार सवार दो युवक गाड़ी से एक युवक का शव फेंककर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने...
Advertisement
मृतक के शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस लाइन के समीप मान अस्पताल के बाहर थार सवार दो युवक गाड़ी से एक युवक का शव फेंककर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। शरीर पर चोट के काफी निशान है जिससे आशांका है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है और हादसा भी हो सकता है।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर को एक थार गाड़ी में सवार दो युवक मान अस्पताल के बाहर पहुंचे और गाड़ी से एक युवक का शव निकाला और फेंककर चले गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है और गाड़ी की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले और इस बारे में जांच पड़ताल की।
Advertisement
Advertisement