धन्यवाद मोदीजी कार्यक्रम कल, मेयर ने शहरवासियों को दिया निमंत्रण
‘धन्यवाद मोदीजी’ कार्यक्रम आगामी 14 सितंबर रविवार को अग्रसेन भवन में होगा। जिसके लिए मेयर प्रवीण पोपली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे है। मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए जीएसटी के ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इसको लेकर ‘धन्यवाद मोदी जी’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. सुमन यादव, महेश कुमार, नरेन्द्र चोपड़ा सहित व्यापारी मौजूद रहे।
इस दौरान मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी के जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए 14 सितंबर रविवार को अग्रसेन भवन में एक विशेष कार्यक्रम ‘धन्यवाद मोदी जी’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहरवासियों सहित हजारों व्यापारी शामिल होंगे।
इस अवसर पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।