ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

थैलेसीमिया जागरुकता अभियान : अस्पताल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, 22 मई (हप्र) स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डा. रीटा दिसोदिया की अध्यक्षता में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। यह प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता...
चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के साथ चिकित्सक व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 मई (हप्र)

स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डा. रीटा दिसोदिया की अध्यक्षता में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। यह प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है।

Advertisement

थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर 8 से 22 मई तक विशेष पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़े के तहत प्रतियोगिता में पहले, दूसरे स्थान व तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया दिवस पीड़ित रोगियों के संघर्ष का सम्मान करने के लिए उन मरीजों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें मरीज को हर तीन महीने में या 6 महीने में ब्लड की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। अगर ऐसे मरीजों को ब्लड समय पर नहीं चढ़ाया जाता तो उनकी जान पर बन सकती है।

थैलेसीमिया की जांच सरकार द्वारा बिल्कुल फ्री होती है। अगर हम समय पर थैलेसीमिया की जांच करवा लेते है तो इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीटा ने बताया कि थैलेसीमिया पखवाड़े के तहत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर चीफ नर्सिंग ऑफिसर कमलेश कुंडू, नर्सिंग ऑफिसर सीमा सांगवान व नर्सिंग ऑफिसर ममता कलकल व शर्मिला व नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Advertisement