समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे ठाकुर राजकुमार परमार
पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के बड़े भाई ठाकुर राजकुमार परमार के निधन पर आम और खास लोगों ने शोक जताया। उनका निधन 19 अगस्त को 73 साल की उम्र में हुआ था। उनका तेरहवीं संस्कार 31 अगस्त को किया जाएगा।
ठाकुर राजकुमार परमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, दादरी विधायक सुनील सांगवान, अनिरूद्ध चौधरी, पूर्व मंत्री राव दान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, ईश्वर प्रधान भिवानी रोडवेज, रेघा राघव भाजपा जिला महामंत्री, होशियार सिंह, संजय शास्त्री, मदन वर्मा पूर्व प्रधान नगर पालिका, मांगे चौहान, राजबीर बीडीसी, नरेंद्र चौहान जिला पार्षद, सतपाल सिहाग, नरेंद्र सड़वा, जयबीर कैप्टन हेतमपुरा, रघबीर सिंह हेतमपुरा और सतपाल सिंह नंबरदार हेतमपुरा सहित अनेक लोगों ने गांव ढाणी चांग में शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे। सभी ने परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि ठाकुर राजकुमार परमार का इस दुनिया से चले जाना न केवल उनके, बल्कि समस्त समाज के लिए अत्यंत दुखद है। वे मिलनसार एवं सामाजिक प्रवृति के धनी थे, जो कि समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। उनके निधन से समाज को एक बड़ी क्षति पहुंची है। पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने बताया कि ठाकुर राजकुमार परमार का तेरहवीं संस्कार 31 अगस्त को किया जाएगा।