ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशे की तस्करी से मिलने वाले पैसे से होती है आतंकवाद को फंडिंग : सैनी

जींद में साइक्लोथॉन यात्रा से नशे पर सीएम का बड़ा प्रहार, इसके खात्मे का किया आह्वान
जींद में साइक्लोथोन यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सीएम नायब सैनी। -हप्र
Advertisement
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नशा पूरी मानवता के लिए बड़ा अभिशाप बन गया है। नशा तस्करी से जो पैसा मिलता है, उससे आतंकवाद पोषित होता है। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ है, उसके लिए भी पैसा नशे की तस्करी करने वाले रैकेट से मिला। पूरी दुनिया में आतंकवाद की फंडिंग नशीले पदार्थों की तस्करी से मिलने वाले पैसे से होती है।

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की जो मुहिम सरकार ने शुरू की है, उसे अब जनता ने अपनी मुहिम बना लिया है। इससे उन्हें भरोसा है कि हरियाणा बहुत जल्द नशा मुक्त होगा। नायब सैनी शुक्रवार सुबह जींद के पुराने बस स्टैंड के पास साइक्लोथोन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए अब जिस तरह खाप पंचायतों ने आगे आकर मोर्चा संभाला है, उससे उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा बहुत जल्द नशे की बीमारी से मुक्त हो जाएगा। सीएम ने कहा कि समाज सुधार में खाप पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस नशा मुक्ति अभियान को जनता ने अपना समझकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का बीड़ा उठा लिया है।

इस मौके पर हरियाणवी कलाकारों ने नशे के खिलाफ शानदार प्रस्तुतियां दी। सीएम के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा, भाजपा नेता जवाहर सैनी, कर्मवीर सैनी, अमरपाल राणा, राजू मोर, डॉ ओमप्रकाश पहल, डॉ राज सैनी, पार्षद सियाराम गोयल, वृंदा शर्मा के अलावा खाप पंचायतों के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह और एसडीएम सत्यवान मान आदि भी थे।

नशे का नाश करने की ठान चुका हरियाणा

मीडिया से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा का युवा नशे का नाश करने की ठान चुका है। हरियाणा में एक तरफ सरकार जागरुकता अभियान चला रही तो दूसरी तरफ कड़ा कानून बनाकर तस्करी करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि हरियाणा को फिर से देशां मैं देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना वाला हरियाणा बनाना है। इस दौरान सीएम नायब सैनी साइक्लोथोन यात्रा को तब तक झंडी दिखाते रहे, जब तक आखिरी साइक्लिस्ट नहीं निकल गया। इससे उन्होंने सभी लोगों का दिल जीत लिया।

स्कूली, बच्चों से लेकर खाप चौधरी, अधिकारी सब बने साइक्लिस्ट

नशे के खिलाफ जागरूकता की इस साइकिल रैली में स्कूली बच्चों से लेकर खाप चौधरी, बुजुर्ग, अधिकारी सब शामिल हुए। शुक्रवार को पूरा जींद शहर नशे के खिलाफ सड़कों पर खड़ा नजर आया। बीजेपी नेत्री और मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा विंग की अध्यक्ष वृंदा शर्मा स्कूल स्टाफ और 400 से ज्यादा महिलाओं को साथ लेकर रैली में शामिल हुई, जिसके लिए सीएम नायब सैनी ने भी उनकी तारीफ की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news