शादी समारोह में जा रहे किशोर की गोली लगने से मौत
पिता की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
शादी समारोह में जा रहे एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान झज्जर के बुपनिया गांव निवासी 17 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार, 8 नवंबर की शाम करीब 6 बजे शुभम अपने दोस्तों के साथ जींद में एक शादी समारोह में जा रहा था।
जब उनकी कार जुलाना बाईपास के पास पहुंची तो अचानक गोली चल गई, जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और साथी उसे तुरंत रोहतक पीजीआई ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके बेटे की हत्या रंजिश के चलते की गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बुपनिया गांव निवासी निशांत, राहुल, मनजीत, भोलू, जयभगवान और बिट्टू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, शुभम दो बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जुलाना बाईपास पर एक युवक को गोली लग गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि गोली कैसे चली, इसकी तहकीकात की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
