स्कूल से घर लौटते समय रास्ते से किशोरी लापता, 6 घंटे बाद मिली
गुहला क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल से एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण की शिकायत मामले में तत्परता से कार्रवाही करते हुए पुलिस ने किशोरी को लगभग छह घंटे में ही बरामद कर लिया है। किशोरी के बरामद होने के बाद जहां परिजन खुश है वहीं पुलिस प्रशासन व आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
इस मामले में किशोरी की बरामदगी तो हो गई लेकिन फिर भी पुलिस ने पिता की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। इसमें एक दिन पहले ही बनाई गई पुलिस की 10 टीमें अन्य पहलूओं पर भी जांच कर रही हैं।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच में किशोरी ने अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी थी। परंतु उसके परिजनों ने स्कूल के बाहर से उसके अपहरण की शिकायत दी है। बेशक किशोरी की बरामदगी हो गई है, लेकिन अपहरण के दर्ज किए गए केस में जांच निरंतर
जारी है।
गत बुधवार को दिन के समय इस किशोरी के अपहरण की सूचना थी लेकिन रात में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। हालांकि किशोरी की बरामदगी से पहले ही अपहरण की शिकायत पर पुलिस को दौडऩा पड़ा था। मामले की जानकारी मिलते ही स्वयं एसपी कैथल आस्था मोदी गांव में पहुंची थी और परिजनों से बात करने के उपरांत पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द किशोरी की तलाश के आदेश दिए थे।
डीएसपी कुलदीप बैनीवाल बोले कि गांव के सरकारी स्कूल से एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण की शिकायत मिली थी। मामले में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है लेकिन फिर भी पुलिस अन्य पहूलओं पर जांच कर रही हैं।