मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां के सामने किशोर पर चाकुओं से हमला, एसपी से मिले परिजन

दादरी शहर के वाल्मीकि बस्ती के समीप एक किशोर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने इस दौरान जहां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए वहीं आरोपियों की गिफ्तारी की...
चरखी दादरी में सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे घायल किशोर के परिजन। -हप्र
Advertisement

दादरी शहर के वाल्मीकि बस्ती के समीप एक किशोर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने इस दौरान जहां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए वहीं आरोपियों की गिफ्तारी की मांग उठाई। बता दें कि वाल्मीकि बस्ती निवासी करीब साढ़े 17 वर्षीय अनिकेत बाइक पर अपनी मां के साथ दवाई लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान दादरी शहर निवासी तीन-चार युवकों ने बीच रास्ते में उसकी मां के सामने ही चाकू से वार कर दिया। घायल किशोर का रोहतक के पीजीआई में उपचार चल रहा है। घायल किशोर के पिता राकेश ने बताया कि उसके बेटे के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से वे एसपी से मिले हैं। एसपी द्वारा उनको आश्वासन दिया कि आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा। यह मामला अब सीआईए को सौंप दिया है। वहीं घायल की मां ने कहा कि नशे के चक्कर में ये घटनाएं हो रही है। मेरा बेटा बेकसूर है और मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement