ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में मनायी तीज

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर के नर्सिंग विभाग में बुधवार को हरियाली तीज पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना रहा। इस दौरान...
रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में मेहंदी दिखातीं नर्सिंग छात्राएं। -हप्र
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर के नर्सिंग विभाग में बुधवार को हरियाली तीज पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना रहा। इस दौरान मेहंदी सज्जा, रंगोली निर्माण और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बीएससी नर्सिंग, जीएनएम व एएनएम की 38 छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली में बीएससी नर्सिंग की अक्षिता ने, मेहंदी में जीएनएम की निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में ललित व तानिया की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में असिस्टेंट प्रो. मोनिका चाहर व एसोसिएट प्रो. सुमन राठी मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement