मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेट के विरोध में आंदोलन की राह पकड़ेंगे अध्यापक

शिक्षकों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टेट लागू करने का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध जताया है। इसको लेकर अध्यापक संघ ने आंदोलन की घोषणा की है जिसके तहत 23 सितम्बर को शिक्षामंत्री के पानीपत स्थित कैम्प कार्यालय...
Advertisement

शिक्षकों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टेट लागू करने का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध जताया है। इसको लेकर अध्यापक संघ ने आंदोलन की घोषणा की है जिसके तहत 23 सितम्बर को शिक्षामंत्री के पानीपत स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।अध्यापक संघ के जिला प्रधान रामपाल मिताथल ने बताया कि प्रदर्शन में जिले से सैंकड़ों शिक्षक भाग लेंगे। जिसको लेकर अध्यापक संघ ने तैयारियां तेज कर दी गई है।

संघ के जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल, जिला सचिव देसराज माचरा, राज्य ऑडिटर सुरजीत दुसाद, उप महासचिव कृष्ण नैन व राज्य सचिव पूनम रानी ने संयुक्त ब्यान जारी कर बताया कि आंदोलन को लेकर गत दिवस रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें 15 जिलों और 25 राज्य कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अध्यापक संघ द्वारा अगले सप्ताह से ब्लॉक स्तर पर पूरे प्रदेश में कन्वेंशन आयोजित की जाएगी तथा 23 सितंबर को पानीपत स्थित शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन का नोटिस दिया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5अक्तूबर को राज्य स्तरीय कन्वेंशन करेंगे और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जिला स्तर पर प्रदर्शन और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पानीपत में शिक्षा मंत्री के खिलाफ राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यापक संघ ने मांग की है कि एसएमसी को मर्ज न किया जाए। ग्रांट खर्च करने की पुन: हिदायत जारी हों। नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता खत्म की जाए। शिक्षा बजट में वृद्धि कर जीडीपी का 6 प्रतिशत तथा राज्य बजट का 30 प्रतिशत खर्च किया जाए। सभी अतिथि, कंप्यूटर, वोकेशनल, आरोही और एचकेआरएन अध्यापकों को दो साल की सेवा के आधार पर नियमित करने की नीति बनाई जाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments