ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘अध्यापकों को समर कैंप के दिनों में ड्यूटी के बदले मिले प्रतिपूर्ति अवकाश’

भिवानी, 3 जून (हप्र) हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों के प्रशिक्षण दिनों के बदले प्रति पूर्ति अवकाश प्रदान करने को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा...
Advertisement

भिवानी, 3 जून (हप्र)

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों के प्रशिक्षण दिनों के बदले प्रति पूर्ति अवकाश प्रदान करने को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र भारद्वाज के माध्यम से आयुक्त एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा को ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisement

अध्यापक संघ ने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिनांक 2 से 8 जून तक समरकैम्प तथा प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु 5 दिनों के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ सदैव कक्षा- कक्ष में विद्यार्थियों के साथ अधिकतम समय व्यतीत करने के पक्षधर रहा है। कई वर्षों से शिक्षक के हजारों पद रिक्त पड़े हैं और उन पर भी गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लादा गया है, जिसके कारण वे शैक्षणिक कार्यों से वंचित हो रहें हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक भी समाज परिवार और व्यक्तिगत दायित्व से बंधे होते हैं, जिसके लिए उन्हें उचित अवकाश की आवश्यकता होती है। उनका कहना है कि शिक्षक संघ नवाचार प्रशिक्षण एवं सुधार की प्रक्रिया का विरोध नहीं कर रहा हमारा विरोध अन्याय के खिलाफ है हम केवल न्यायोचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Advertisement