एसडी विद्यालय में अध्यापक-अभिभावकों की बैठक, विद्यार्थियों की समस्याओं पर मंथन
अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ-साथ उनकी दिनचर्या, व्यवहार समय-सारिणी सम्बंधी पहलुओं के बारे में विषय अध्यापकों को परिचित करवाया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बैठक में कहा कि जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने, विद्यार्थियों के लिए सही मार्ग का चयन व सहयोग का आधार बैठक है।
अभिभावकों के सहयोग शिक्षक विद्यार्थियों को बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी हासिल करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ पारिवारिक माहौल, व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है।
बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने बैठक में पंहुचे अभिभावकों का आभार जताकर समापन किया। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यदव सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।