Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी विद्यालय में अध्यापक-अभिभावकों की बैठक, विद्यार्थियों की समस्याओं पर मंथन

ककराला के एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 1275 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की अध्ययन सम्बंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों सहित अन्य गतिविधियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना के स्कूल में आयोजित बैठक में विचार-विमर्श करते शिक्षक व अभिभावक। -निस
Advertisement
ककराला के एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 1275 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की अध्ययन सम्बंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों सहित अन्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया।

अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ-साथ उनकी दिनचर्या, व्यवहार समय-सारिणी सम्बंधी पहलुओं के बारे में विषय अध्यापकों को परिचित करवाया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बैठक में कहा कि जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने, विद्यार्थियों के लिए सही मार्ग का चयन व सहयोग का आधार बैठक है।

Advertisement

अभिभावकों के सहयोग शिक्षक विद्यार्थियों को बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी हासिल करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ पारिवारिक माहौल, व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है।

बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने बैठक में पंहुचे अभिभावकों का आभार जताकर समापन किया। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यदव सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement
×