ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अध्यापकों ने सीईटी का किया विरोध, बोले- बसों में नहीं करेंगे ड्यूटी

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी सीईटी में ड्यूटी लगाए जाने का अध्यापकों ने विरोध किया। अध्यापकों का कहना है कि वह सीईटी में ड्यूटी नहीं करेंगे। हालांकि अधिकारी अध्यापकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अध्यापकों ने स्पष्ट कर...
Advertisement

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी सीईटी में ड्यूटी लगाए जाने का अध्यापकों ने विरोध किया। अध्यापकों का कहना है कि वह सीईटी में ड्यूटी नहीं करेंगे। हालांकि अधिकारी अध्यापकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अध्यापकों ने स्पष्ट कर दिया कि वह सीईटी में बसों में ड्यूटी नहीं देंगे।

दरअसल, बृहस्पतिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के तहत अध्यापक सीईटी की परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए रोहतक जिला विकास भवन में आए थे, जिसके बाद अध्यापकों ने जिला विकास भवन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अध्यापकों का कहना है कि किसी भी सूरत में बसों में ड्यूटी नहीं करेंगे। दरअसल अध्यापकों की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी कि वह परीक्षा केंद्रों तक अभ्यार्थियों को लेकर जाएं और उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएं। प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर कादयान ने कहा कि वो किसी भी सूरत में बसों में ड्यूटी नहीं करेंगे क्योंकि यह उनकी शान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्रों में लगाई जाती तो बेहतर होता, इससे छोटे बच्चों में गलत संदेश जाएगा।

Advertisement

Advertisement