युवा जागृति मिशन का अध्यापक सम्मान समारोह आज
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर को 25वां हिंदी अध्यापक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में होगा। समारोह की जानकारी देने के लिए शनिवार को स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि यह समारोह हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 51 अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हिंदी को बढ़ावा देने के साथ- साथ जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता और सामाजिक समरसता जैसे जागरूकता कार्यक्रमों में भी सक्रियता से अपनी भूमिकिा निभाई है। महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदी अध्यापक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों को भी अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं।