सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अध्यापकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की एंकरिंग चंद्रमोहन यादव ने की। आयोजित प्रतियोगिताओं में बुक बैलेंस गेम, म्यूजिकल चेयर सहित कई रोचक खेल शामिल थे, जिनमें शिक्षकों ने पूरे जोश व उमंग से भागीदारी निभाई। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापक नरेश शर्मा, कृष्ण, चंद्रमोहन यादव, सुदेश, गरिमा, अन्नू मेहंदा और अनसूया को विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवेश ढुल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, हर गतिविधि में विजयी शिक्षकों को कोऑर्डिनेटर सुशीला भड, मंजू और गरिमा द्वारा पेन और बधाई कार्ड प्रदान किए गए। शिक्षक दिवस कार्ड एकेडमिक हेड ललित पूनिया और प्रधानाचार्या प्रवेश ढुल द्वारा भेंट किए गए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन मास्टर रामकुमार, प्रबंध निदेशक जितेंद्र मान और एक्टिविटी इंचार्ज पूजा पपनेजा सहित समस्त प्रबंधन टीम उपस्थित रही।