नाहरा, हलालपुर, झिंझौली में गैरहाजिर मिले अध्यापक, लिपिक व कर्मचारी
सोनीपत, 14 जुलाई (हप्र) जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में अध्यापक, लिपिक व कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले, वहीं मीड-डे मील का अधूरा रिकॉर्ड और सफाई संबंधित खामियां भी...
Advertisement
सोनीपत, 14 जुलाई (हप्र)
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में अध्यापक, लिपिक व कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले, वहीं मीड-डे मील का अधूरा रिकॉर्ड और सफाई संबंधित खामियां भी सामने आई। शिक्षा विभाग की तरफ से गैरहाजिर मिले अध्यापकों, कर्मचारियों व लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को डीईओ नवीन गुलिया औचक निरीक्षण करने के लिए जिले के कई स्कूलों में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ रजिस्ट्ररों की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त मिड-डे-मील, अध्यापक डायरी तथा बच्चों की कापियां चेक की गई।
नाहरा गांव में गैरहाजिर मिले 8 अध्यापक व कर्मचारी
डीईओ नवीन गुलिया सबसे पहले सुबह 8 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहरा में पहुंचे। जहां जांच करने पर पाया गया कि 8 अध्यापक व कर्मचारी अब तक स्कूल में नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद डीईओ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हलालपुर में पहुंचे। जहां लिपिक अनुपस्थित पाया गया। शिक्षा अधिकारी फिर राजकीय माध्यमिक विद्यालय झिंझौली पहुंचे, जहां जांच करने पर पाया गया कि 3 अध्यापक स्कूल में नहीं पहुंचे हैं। यही नहीं इस स्कूल में मिड-डे मील का रिकॉर्ड भी अधूरा मिला। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेरसा में सफाई व्यवस्था बेहद ही खराब मिली। जिला शिक्षा अधिकारी ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए। डीईओ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुर्मपुर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खटकड़, उच्च विद्यालय हलालपुर का भी निरीक्षण किया।
सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान कई स्कूलों में खामियां पाई गई। अध्यापक व कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभाग कारगर कदम उठा रहा है।
-नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
Advertisement
×