शिक्षकों की केस स्टडी आईएसओ की वेबसाइट पर प्रकाशित
हिसार, 8 जुलाई (हप्र)
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया गौरवपूर्ण उपलब्धि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के संकाय सदस्यों द्वारा भारतीय प्रिंटिंग उद्योग से तैयार केस स्टडी भारतीय प्रिंटर्स द्वारा अपनाए गए प्रिंट मानकों के लाभ को अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण (आईएसओ) की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। यह केस स्टडी आईएसओ की तकनीकी समिति टीसी-130 के आधिकारिक पृष्ठ पर प्रकाशित हुई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए संकाय सदस्यों को बधाई दी है। इस केस स्टडी के लेखक मंडल में प्रो. अंजन कुमार बराल व डा. संजीव कुमार गुजविप्रौवि के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के संकाय सदस्य हैं। तीसरे सदस्य दास दामोदरन, फ्रैब टेक्नोलॉजीज, मुंबई के बिजनेस डायरेक्टर हैं। इस महत्वपूर्ण केस स्टडी में बीआईएस टीम (भारतीय मानक ब्याूरो) और आईएसओ टीसी-130 टीम की सक्रिय भूमिका रही है। प्रो. अंजन कुमार बराल व डा. संजीव कुमार ने केस स्टडी की प्रति कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सौंपी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने लेखकों को इस केस स्टडी के प्रकाशन के लिए बधाई दी और कहा कि भारतीय प्रिंटर अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट मानकों को अपनाकर गुणवत्तापूर्ण और एकरूप मुद्रण सुनिश्चित कर रहे हैं। भारत प्रिंट मानकों को अपनाने में किए गए प्रयासों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि हमेशा से गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक मानकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार ने कहा कि यह सफलता हमारे विश्वविद्यालय और पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर है।