Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है समाज का शिल्पकार शिक्षक : सांसद धर्मबीर सिंह

हनुमान जोहड़ी मंदिर में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी नरसिंह मंदिर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वानी में शिक्षकों को सम्मानित करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

हनुमान जोहड़ी मंदिर में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी नरसिंह मंदिर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा के 80 अध्यापकों के अलावा विभिन्न 8 राज्यों के 21 अध्यापकों सहित कुल 101 गुरुजनों को डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, शिवकुमार तंवर डिप्टी डीईओ, डीएसओ सतेन्द्र सिह, राजेश तलवार, बीके सुमित्रा बहन ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में सानिध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने की।

Advertisement

इस दौरान शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ पर्यावरण व जल संरक्षण, नशा मुक्त भारत, स्वच्छता अभियान व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजन में महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार का भी विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह व चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने कहा कि अध्यापक समाज का शिल्पकार होता है तथा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि शिक्षकों के बिना मानव जीवन सार्थक ही नहीं हो सकता, इसीलिए गुरू का दर्जा माता-पिता से भी सर्वोच्च बताया गया है।

महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि प्रत्येक इंसान के जीवन में शिक्षक का अहम योगदान है। गुरू ही जिंदगी जीने का सार बताते हैं। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास, रिंकू नूर ज्वैलर्स जैन चौक, हरेन्दर पूनिया, सुखबीर दूहन, सुरेश मेहरा, पवन डेहनीवाल, राजू मेहरा, संजीव रैयया, मोनिया सैनी, खेमचंद वालिया, आशु कामरा, अमिता सिंहमार, ओमबीर, मोहित सैनी, आशा सैनी सिरसा, डा सुजीत कुमार, प्रोफेसर रेनू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×