रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र से यौन संबंध बनाने वाली टीचर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस यौन उत्पीड़न की शिकायत छात्र के पिता ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी थी। जांचकर्ता अधिकारी ने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र का एक विद्यार्थी नामी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था।
इसी स्कूल की टीचर ने उसे अलग-अलग समय पर होटलों में बुलाकर यौन संबंध बनाए। कुछ दिनों तक छात्र ने इस बारे में अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ समय बाद उसने पिता को हो रहे घटनाक्रम से अवगत कराया। छात्र ने पिता को बताया कि उसकी टीचर जबरन होटल में ले जाकर यौन संबंध बनाती है।
तत्पश्चात पिता ने इसकी शिकायत धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान टीचर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की लेकिन अदालत द्वारा याचिका खारिज कर दिये जाने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।