‘मन की बात’ को 100 प्रतिशत बूथों पर सुनने का रखा लक्ष्य’
सोनीपत, 26 जून (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक आजाद सिंह नेहरा पिछले महीने सोनीपत लोकसभा के अंतर्गत जींद जिला और गोहाना में 100 प्रतिशत बूथों पर कार्यक्रम सुना गया और सरल एप पर अपलोड भी किया गया। उन्होंने कहा कि 29 जून के कार्यक्रम को सोनीपत के 100 प्रतिशत बूथों पर सुनने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक और मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश सह संयोजक नरेंद्र भारतीय ने कहा कि पिछली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सोनीपत जिले मे 88 प्रतिशत बूथों पर सुना गया। अब की बार 29 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सोनीपत में भी 100 प्रतिशत देखने और अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष वासुदेव सुखीजा ने की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का संदेश भी सुनाया।