तनिष्का गोलीकांड के सरगना सहित 5 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अलसुबह हुई पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुख्य आरोपी को लगी गोली, अवैध हथियार व गाड़ी भी बरामद
जिले के गांव जसिया और धामड़ के बीच शुक्रवार अलसुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसके 4 साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और कार भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि अपराध जांच शाखा-1 के प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में सवार होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने गांव जसिया और धामड़ के बीच नाकाबंदी की। इसी दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने चार अन्य युवकों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल और मोहित निवासी खेड़ी सांपला, गौरव और प्रवीण निवासी सांपला तथा सन्नी उर्फ चामरा निवासी देव कॉलोनी सांपला के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि साहिल वही आरोपी है जिसने करीब चार साल पहले रोहतक के गांव भाली में शादी समारोह के दौरान एक दुल्हन तनिष्का को एकतरफा प्यार के चलते 6 गोलियां मारी थी लेकिन गनीमत यह रही है कि विवाहिता की जान बच गई। उस मामले में वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों के तार विदेशों में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े हैं।
ये गैंगस्टर व्यापारियों, डॉक्टरों और प्रतिष्ठित लोगों से फोन पर फिरौती मांगते हैं तथा धमकाने के लिए फायरिंग जैसी घटनाएं कराते हैं। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
