‘शानदार जीवन के लिए प्रभु आपका धन्यवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में जीवन में सकारात्मकता और कृतज्ञता को बढ़ावा देने वाला भव्य कार्यक्रम ‘शानदार जीवन के लिए प्रभु आपका धन्यवाद’ रविवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आईएमए के पूर्व...
Advertisement
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में जीवन में सकारात्मकता और कृतज्ञता को बढ़ावा देने वाला भव्य कार्यक्रम ‘शानदार जीवन के लिए प्रभु आपका धन्यवाद’ रविवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. दीपक यादव थे, जबकि समाजसेवी आदर्श राजपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि जब हम अपने स्वास्थ्य, परिवार, धन और सामाजिक रिश्तों के लिए परमात्मा का धन्यवाद करते हैं, तो जीवन में आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत करने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है, जबकि कृतज्ञता से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों में सुधार होता है।
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद् डॉ. बलबीर अग्रवाल और समाजसेवी प्रो. सी.एल. सोनी ने बताया कि महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने मृत्यु शैय्या पर कहा था कि अगले जन्म में वह केवल प्रभु का धन्यवाद करेंगे। महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉ. नीरू वर्मा और शिक्षाविद प्रीति कपूर ने कहा कि बच्चों को घर में धन्यवाद की आदत डालें, जिससे उनमें विनम्रता और संस्कार विकसित होंगे।
Advertisement
कार्यक्रम में सभी ने गीत ‘बम बम भोले - मस्ती में डोले’ पर नृत्य का आनंद लिया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाजसेवी सुदर्शन मेहंदीरत्ता, राजेंद्र सिंह यादव बालावास वाले, उपप्रधान हेमंत ग्रोवर और पर्यावरण सेवी राजेंद्र गेरा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। अतिथियों को राम दरबार, भारत माता, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस के चित्र भेंट किए गए।
Advertisement
