चिराग स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित
चिराग पब्लिक स्कूल, नरवाना में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान लाने व विद्यालय का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार प्राप्त करने पर नैन्सी व प्राची को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। आदर्श बाल मंदिर, नरवाना में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति प्रतियोगिता में भी विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व मेरिट सूची में स्थान पाकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए पटेल नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित करवाया गया। इस अवसर पर सम्मान करने के लिए आए विशेष अतिथियों ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्राओं की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों की भी पहचान है।