खंड स्तरीय निबंध, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को खंडस्तरीय निबंध, पोस्टर मेकिंग, कार्टून, स्लोगन राइटिंग और डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अंग्रेजी प्रवक्ता रानी दयाल ने बताया, कि इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में नरवाना खंड के अंतर्गत आने वाले भिन्न भिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 वर्ग में आयोजित की गई । कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए डाइट इक्क्स के प्रवक्ता सुरेश कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। विद्यालय प्राचार्य जयनारायण ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे कक्षा 6 से 8 के निबंध लेखन में सोनाक्षी गवर्नमेंट हाई स्कूल सिंसर प्रथम, अंजू गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेलरखा द्वितीय ,महक गवर्नमेंट हाई स्कूल हंशडेहर तृतीय, डिबेट में अवनी एवं रुचिका गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल बेलरखा प्रथम , शिवानी एवं गुंजन गवर्नमेंट हाई स्कूल सिंसर द्वितीय, कार्टून मेकिंग में आरती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलोदा कलां प्रथम , विराज आरोही मॉडल स्कूल नारायणगढ़ द्वितीय ,लवप्रीत गवर्नमेंट हाई स्कूल दातासिंह वाला तृतीया स्थान प्राप्त किया।