बैंड-बाजे के साथ निकाली ‘भ्रष्टाचार की प्रतीकात्मक शव यात्रा’
सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व टूटी सड़कों के विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया। बृहस्पतिवार को छोटूराम चौक से जिला उपायुक्त कार्यालय तक बैंड-बाजे के साथ ‘भ्रष्टाचार की प्रतीकात्मक शव यात्रा’ निकाली गई। इसके बाद जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सोनीपत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, टूटी सड़कों की मरम्मत और पीडब्ल्यूडी व नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की मांग की गई। बड़वासनिया ने कहा कि प्रतीकात्मक शव यात्रा, तहसीलों, पीडब्ल्यूडी, और नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सोनीपत, खरखौदा, गोहाना, गन्नौर और राई की तहसीलों में अन-अप्रूव्ड कॉलोनियों की रजिस्ट्री के लिए 500 से 600 रुपये प्रति गज के हिसाब से रिश्वत ली जा रही है।
बिना पैसे दिए आम आदमी का काम नहीं हो रहा। वहीं, सड़कें बनते ही टूट रही हैं। उन्होंने नगर निगम में एनओसी जारी करने में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। इस मौके पर गौतम वशिष्ठ, अशोक, मोहित राठी, रोहित राठी, विक्की बड़वासनिया, यशपाल बजाना, ऋतुराज, रविंद्र मलिक, विजय कुमार, प्रदीप, अनिल जुआ, सुरेंद्र, नाना, सूरज, संदीप, कुलदीप, महेश, राजेंद्र, जगविंदर, राजवीर शर्मा, कुलदीप शर्मा, जसवीर शर्मा व सुरेश वाल्मीकि आदि भी मौजूद रहे।