जियो फेसिंग हाजिरी को लेकर सांकेतिक उपवास
स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की शुरू की गई जियो फेसिंग पर आधारित हाजिरी को लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को एकजुट होकर सांकेतिक उपवास रखते हुए धरना दिया। वहीं सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र सिंह...
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की शुरू की गई जियो फेसिंग पर आधारित हाजिरी को लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को एकजुट होकर सांकेतिक उपवास रखते हुए धरना दिया। वहीं सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र सिंह को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर इस प्रणाली को बंद करने की मांग उठाई। सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को जियो फेसिंग आधारित हाजिरी प्रणाली का विरोध जता रहे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यह प्रणाली उनकी निजता व स्वतंत्रता के अधिकारों पर हमला है। यदि सरकार को यह व्यवस्था लागू ही करनी है तो सभी विभागों में लागू किया जाए। इस अवसर पर डाॅ. राजीव बेनीवाल, डाॅ. शिवम, नर्सिंग आफिसर जितेंद्र, रामभतेरी, अरूण, नीलम, ललित, सुनीता इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×