मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तैराकों ने स्विमिंग पूल में किया योग

बहादुरगढ़, 21 जून (निस) हरियाणा के तैराकों ने भी स्विमिंग पूल के अंदर योग करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में तैराकों ने ट्रेनिग सेशन की शुरुआत योग से की। भारतीय तैराकी...
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 जून (निस)

हरियाणा के तैराकों ने भी स्विमिंग पूल के अंदर योग करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में तैराकों ने ट्रेनिग सेशन की शुरुआत योग से की। भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने भी तैराकों के साथ मिलकर योग किया। पानी के अंदर योग मुद्राओं से तैराकों ने योग की महत्ता और स्वस्थ रहने का मंत्र भी लोगों को दिया है। एसएफआई के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। सुबह सवेरे सैर और योगासन करने से आम व्यक्ति का शरीर और मन निर्मल रहता है। वहीं एक खिलाड़ी के लिए योगासन उसे एकाग्रचित होने के साथ शारीरिक और मानसिक ताकत प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से योग का नियमित अभ्यास करते रहने को भी कहा है। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सीनियर तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, बंटी, विशाल और मुरली भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement