मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘स्वामी राजेंद्रानंद ने गुरु जंभेश्वर महाराज के आदर्शों का किया प्रचार’

बिश्नोई मंदिर में शोक सभा आयोजित
हिसार में मंगलवार को शोक सभा में मौजूद बिश्नोई सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

गुरु जंभेश्वर महाराज के आदर्शों, बिश्नोई समाज के 29 नियमों एवं गौसेवा में अपना जीवन समर्पित वाले संत स्वामी राजेंद्रानंद की आत्मिक शांति के लिए बिश्नोई सभा ने बुधवार को बिश्नोई मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बिश्नोई समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि राजेंद्रानंद महाराज का 15 अगस्त को डबवाली में जामभानी हरिकथा में शोभा यात्रा के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। बिश्नोई सभा के अध्यक्ष जगदीशचंद्र कड़वासरा ने बताया कि स्वामी राजेंद्रानन्द का पूरा जीवन मानवता की भलाई, गुरु जंभेश्वर महाराज के आदर्शों का समाज में प्रचार प्रसार में व्यतीत हुआ। इस अवसर पर बिश्नोई सभा के उपप्रधान आत्माराम जाजूदा, नरसिंह ज्यानी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देहड़ू, बिश्नोई सभा आदमपुर के अध्यक्ष राजा राम खीचड़ आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

Advertisement