विकसित भारत के आह्वान में स्वदेशी व आत्मनिर्भरता मूलमंत्र : अरविंद शर्मा
कहा, प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को मिल रही दिशा और ऊर्जा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भरता ही मूल मंत्र साबित होंगे। प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि वह बाजार से स्वदेशी उत्पाद खरीदे और उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करे, ताकि समृद्ध भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे सके।
रविवार को मंत्री अरविंद शर्मा गन्नौर के वार्ड-11 स्थित बूथ संख्या-92 पर शिव मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 127वें संस्करण को सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर आम जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, जबकि आज भारत चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। मंत्री ने कहा कि स्वदेशी का विचार हमारे लिए नया नहीं है, यह हमारी स्वतंत्रता का आधार रहा है।
अब समय है कि देशवासी स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़कर विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, विधायक देवेंद्र कादियान, आजाद सिंह नेहरा, नीरज ठरू, अरुण त्यागी, अजय जैन, संजय गौतम, श्रवण कौशिक, गौरव कामरा, भूषण हसीजा, मनिंदर सन्नी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।
