मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरसा के निलंबित तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत

पटियाला के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में सिरसा के निलंबित तहसीलदार भुवनेश मेहता व उनके रिश्तेदार की मौत हो गई। भुवनेश मेहता आॅनलाइन टैक्सी बुक करके चंडीगढ़ गए थे। उनके साथ उनका रिश्तेदार शुभम मेहता निवासी मीरपुर...
Advertisement

पटियाला के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में सिरसा के निलंबित तहसीलदार भुवनेश मेहता व उनके रिश्तेदार की मौत हो गई। भुवनेश मेहता आॅनलाइन टैक्सी बुक करके चंडीगढ़ गए थे। उनके साथ उनका रिश्तेदार शुभम मेहता निवासी मीरपुर (सिरसा) भी साथ गया था। रास्ते में उनकी कार पंक्चर हो गयी। उन्हाेंने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में भुवनेश मेहता व उसके रिश्तेदार को गंभीर चोटें आई उन्हेें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

भुवनेश मूलरूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे। काफी समय तक वह सिरसा तहसील में कार्यरत रहे। सिरसा में भी उनका मकान है।

Advertisement

भुवनेश का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी शादीशुदा है, जबकि बेटा बीए कर रहा है।

सिरसा के विधायक की शिकायत पर हुए थे सस्पेंड

करीब डेढ़ महीने पहले सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की शिकायत के बाद तहसीलदार भुवनेश को सस्पेंड किया गया था। उन्हें पंचकूला में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड के हेडक्वार्टर में अटैच किया था। विधायक ने तहसीलदार के वीडियो जारी किए थे जिनमें वे अपने चपड़ासी के साथ रजिस्ट्री को लेकर पैसों के लेन-देन के जिक्र की बात करते दिखाई दिये थे। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने 30 जून को अपने फेसबुक अकाउंट पर तहसीलदार से जुड़ा वीडियो शेयर किया था, जिसे ट्रेलर वन नाम दिया था। सेतिया ने दावा किया था कि इस वीडियो में तहसीलदार भुवनेश दिखाई दे रहे हैं, जो अपने 3 कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं।

Advertisement