एडीजीपी के गनमैन रहे सुशील को रोहतक से अंबाला जेल किया शिफ्ट
एएसआई संदीप ने आत्महत्या करने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें एडीजीपी की पत्नी अमनीत, विधायक अमीत मान, गनमैन सुशील, ईएसआई व एक अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। एएसआई संदीप ने ही रिश्वत के मामले में गनमैन सुशील को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने एएसआई संदीप द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है और मामले की जांच एसआईटी कर रही है। आरोपी गनमैन सुनील रोहतक जेल में बंद था। आरोपी की पत्नी सोनी ने जेल में बंद अपने पति सुनील की जान को खतरा बताते हुए डीजी जेल व हाईकोर्ट को पत्र लिखा था। एसएसआई संदीप के परिजनों ने पहले आरोप लगाया था कि वह पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है और हाल ही में संदीप के परिजन पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
