सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना, एनसीआर क्षेत्र में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, भारी मात्रा में सामग्री बरामद
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के बावजूद जिले में कई जगह पटाखों की बिक्री जारी है। पुलिस प्रशासन ने इस पर विशेष अभियान चलाया और धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
कलानौर पुलिस ने सूचना मिलने पर एक किराये के कमरे में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा करने वाले युवक को पकड़ा। थानाध्यक्ष सुलेन्द्र सिंह ने बताया कि कमरे से 30 बक्से बरामद हुए, जिनमें अनार, सुतली बम, फुलझड़ी और अन्य पटाखे थे। आरोपी की पहचान विपिन निवासी कलानौर के रूप में हुई।
सिविल लाइन पुलिस ने सुभाष नगर में एक मकान से तुषार निवासी सेक्टर-14 को गिरफ्तार किया। मकान के अंदर से भारी मात्रा में रॉकेट, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इसी प्रकार पीजीआई थाना पुलिस ने एमडीयू के नजदीक से विपिन निवासी जवाहर नगर को काबू किया और उसके पास से भी विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पटाखों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।