चार जुलाई से आरम्भ होंगी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं
भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि 12वीं(शैक्षिक) की पूरक परीक्षा 4 जुलाई को एवं 10वीं की पूरक(शैक्षिक) (ई.आई.ओ.पी.), अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षाएं 5 से 14 जुलाई तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 65 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 12वीं की पूरक परीक्षा में 16,842 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिनमें 10,403 छात्र तथा 6,439 छात्राएं हैं। इस परीक्षा के सफल संचालन एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 27 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास परीक्षा के दौरान धारा-163 लागू रहेगी।
परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्र भवनों के के आसपास 500 मीटर की परिधि तक फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।