मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक देवेंद्र अत्री के नाम की कांवड़ लाया सोनीपत का सुनील

उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के लिए हरिद्वार से सोनीपत निवासी एक श्रद्धालु कांवड़ लेकर आया है। सुनील ने 17 जुलाई को यह कावंड़ उठाई थी। वह 23 जुलाई को विधायक अत्री के पैतृक गांव कहसून के शिव मंदिर...
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के नाम की कांवड़ लाता सोनीपत का सुनील। -हप्र
Advertisement

उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री के लिए हरिद्वार से सोनीपत निवासी एक श्रद्धालु कांवड़ लेकर आया है। सुनील ने 17 जुलाई को यह कावंड़ उठाई थी। वह 23 जुलाई को विधायक अत्री के पैतृक गांव कहसून के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

उनकी कांवड़ पर विधायक देवेंद्र अत्री और उनके पिता स्वर्गीय चतुर्भुज अत्री की तस्वीरें अंकित हैं। सुनील की जींद के पिल्लुखेड़ा में रिश्तेदारी है। सुनील ने बताया कि वह विधायक अत्री की गरीबों की मदद करने की चर्चा अक्सर सुनते हैं। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर देवेंद्र अत्री विधायक बनते हैं, तो वे शिवरात्रि पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। विधायक देवेंद्र अत्री ने सुनील द्वारा उनके नाम की कांवड़ लाकर उनके पैतृक गांव कहसून के शिव मंदिर में गंगाजल से भगवान शिव और शिव परिवार का जलाभिषेक करने की प्रेरणा का अभिनंदन किया। विधायक अत्री ने कहा कि वे सुनील के सामने नतमस्तक हैं। जनता ने उन्हें जो मौका दिया है, वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास लगातार कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments