सुनेहरी यादव को पीएचडी की उपाधि
मंडी अटेली, 29 मई (निस) अटेली आरपीएस कालेज आफ एजुकेशन खोड़ (अटेली) के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी गण्डाला की धर्मपत्नी सुनेहरी को पीएचडी की डिग्री हासिल की है। महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर से स्वामी विवेकानन्द के विचारों...
Advertisement
मंडी अटेली, 29 मई (निस)
अटेली आरपीएस कालेज आफ एजुकेशन खोड़ (अटेली) के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी गण्डाला की धर्मपत्नी सुनेहरी को पीएचडी की डिग्री हासिल की है। महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर से स्वामी विवेकानन्द के विचारों की वर्तमान जीवन में प्रासंगिकता विषय पर प्रो. संजू झां के निर्देशन में उपाधि प्राप्त हुई। इस उपलक्ष्य में आरपीएस कालेज आफ एजूकेशन-अटेली व गणपति बिनोला खल रीको एरिया-बहरोड़ के प्रागण में प्रधानाध्यापक जयसिंह यादव्र, दाताराम याद, सेठ भी विक्रम सिंह, राजीव कुमार, संजय, प्रदीप कुमार, ममता यादव, निधि यादव को मिठाई खिलाई।
Advertisement
Advertisement
×