एयरोनॉटिकल में सुहाना, एयरोस्पेस में निखिलेश बने टॉपर
पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड के तीन विद्यार्थियों ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में सुहाना समकारिया ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, निखिलेश ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग व एमएल नरसिम्हा रितेश ने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा. विजयपाल नैन और अन्य पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। डॉ. विजयपाल नैन ने बताया कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में सुहाना समकारिया ने विवि. में टॉप किया जबकि चिराग तंवर ने दूसरा व आयुषी यादव ने तीसरा स्थान पाया। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एन. निखिलेश ने विवि. में पहला स्थान पाया जबकि टाटा साई नागा धीरज ने दूसरा व जयकृष्ण अभिनंदन ने तीसरा स्थान पाया। चेयरमैन डॉ. नैन ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय एयरोनॉटिकल, एयरोस्पेस व एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों को दिया जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की है।