सोनीपत और गोहाना में चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री बोले-किसानों को समय पर भुगतान सरकार की प्राथमिकता
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। भुगतान हो, मिल संचालन हो या नई तकनीक का उपयोग हर क्षेत्र में किसानों को प्राथमिकता दी जा...
सोनीपत के सहकारी चीनी मिल की गन्ना बेल्ट में गन्ना डालकर पेराई सीजन का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा।-हप्र
Advertisement
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। भुगतान हो, मिल संचालन हो या नई तकनीक का उपयोग हर क्षेत्र में किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। कैबिनेट मंत्री बृहस्पतिवार को गोहाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल और बाद में सोनीपत सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करने पहुंचे, जहां उन्होंने गन्ना किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा भी मौजूद रहीं।डॉ. शर्मा ने कहा कि चीनी मिलें केवल औद्योगिक इकाइयाa नहीं, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का आधार हैं। सरकार ने इस वर्ष गन्ने का अगेती किस्म का भाव 415 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का भाव 408 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। उन्होंने बताया कि बीते पेराई सीजन में प्रदेश के किसानों को 1211 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें गोहाना मिल के किसानों को 80 करोड़ रुपये और सोनीपत मिल के किसानों को 103 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
सीजन 2024-25 में सर्वाधिक गन्ना लाने वाले किसानों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में सीजन 2024-25 में सबसे ज्यादा गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। गांव बुसाना के किसान संजय को 16,625 क्विंटल गन्ना मिल गेट पर पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया, जबकि भैंसवाल कलां सेंटर पर 7727 क्विंटल गन्ना लाने वाले किसान दर्शन को भी सम्मान दिया गया।
Advertisement
इसके अलावा, सीजन 2025-26 के लिए गन्ना यार्ड में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गांव आहुलाना के किसान दल सिंह ने बुग्गी में और गांव छिछड़ाना के किसान कृष्ण ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में सबसे पहले गन्ना पहुंचाया।
Advertisement
