स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने समस्याओं पर किया विमर्श
नेताजी सुभाष जन कल्याण संगठन की मासिक बैठक आयोजित
नेताजी सुभाष जन कल्याण संगठन जिला हिसार की मासिक बैठक जिंदल पार्क में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम से हुई। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने राष्ट्रीय गान गाया और देशभक्ति के नारों—जय हिंद, भारत माता की जय, जय तिरंगा, वंदे मातरम् तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें से पार्क गुंजायमान कर दिया।
संगठन के अध्यक्ष अंजनी शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने अपनी समस्याओं पर विस्तार से विमर्श किया। वक्ताओं ने बताया कि 22 जुलाई को संगठन ने मुख्यमंत्री से मिलकर दो प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा था।
इनमें स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधानसभा में कानून बनाकर लागू करना और उत्तराखंड की तरह हरियाणा में भी कुटुंब पेंशन को आर्थिक आधार पर लागू करना शामिल था। मगर मुख्यमंत्री आवास पर दिए गए ज्ञापन को सीएमओ कार्यालय ने इसमें कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं लिखकर बंद कर दिया।
इस रवैये पर असंतोष जताते हुए संगठन ने तय किया कि अब आरटीआई लगाकर सरकार से यह पूछा जाएगा कि आखिर कार्रवाई की जरूरत क्यों नहीं समझी गई। बैठक में गांव मंगाली से पहुंचे बंसीलाल जोगी ने बताया कि उनके ताऊजी रामस्वरूप आजाद हिंद फौज में सिपाही थे और सिंगापुर की लड़ाई में शहीद हो गए थे।
परिवार को केवल एक बार स्वतंत्रता सेनानी पेंशन मिली, जो उनके बेटे के बालिग होते ही बंद कर दी गई। इसके बाद न तो कोई सुविधा मिली और न ही पहचान पत्र। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से उनकी सुध नहीं ली, जिससे कई परिवार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।