विद्यार्थियों को तंबाकू और शराब के बताये दुष्परिणाम
शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोहाना रोड में इनरव्हील क्लब रोहतक की अध्यक्ष डॉ. कमलेश मलिक के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीना कौशिक रहीं। इस अवसर पर क्लब की आईएसओ शकुंतला मेहता, संपादक डॉ. सोनिया मलिक, मंजू बिंदल, नीलम सहगल और सुषमा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुई। विद्यार्थियों को तंबाकू, शराब और अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ. कमलेश मलिक ने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. आदित्य बत्रा, उपाध्यक्ष करन विग, प्रबंधक रामचरण सिंगला, कोषाध्यक्ष एसके गुप्ता और डॉ. दिनेश मदान ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाजहित में जरूरी बताया।